चुनाव में हुई थी हिंसा-गोलीबारी… अब मणिपुर के 11 बूथों पर फिर से होंगे मतदान, 22 अप्रैल की तारीख तय

workrecent.com
1 Min Read

मणिपुर में इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को फिर से वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने शनिवार (20 अप्रैल) को इसे लेकर आदेश जारी किया. इन बूथों पर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी. इसे लेकर चुनाव आयोग ने फिर से मतदान कराए जाने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि ये आदेश, लोकसभा चुनाव के पहले चरण के समापन के एक दिन बाद है. मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने घोषणा की कि इनर मणिपुर लोकसभा सीट के 11 मतदान केंद्रों पर फिर से वोटिंग कराई जाए.

सीईओ के आए आदेश और उनके ऐलान के मुताबिक, इन स्टेशनों पर 22 अप्रैल को दोबारा वोटिंग होगी. असल में भीड़ द्वारा हिंसा, दंगों और बर्बरता की कई रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद, इन 11 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग को रद्द कर दिया गया है. इनमें से दो मतदान केंद्र खुरई विधानसभा क्षेत्र में, चार क्षेत्रगाओ में और एक इम्फाल पूर्वी जिले के थोंगजू में और तीन उरीपोक में और एक इम्फाल पश्चिम जिले के कोंथौजम में हैं.

Leave a comment