नोएडा के नामी रेस्टोरेंट में फर्जी लाइसेंस पर परोसा जा रही थी शराब, मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार

workrecent.com

आबकारी विभाग और थाना सेक्टर 126 पुलिस टीम को शनिवार देर रात लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर से सूचना मिली थी. मुखबिर ने बताया कि रोहिल्लापुर गांव सेक्टर-132 स्तिथ ‘बुराश रेस्टोरेन्ट’ में बिना लाइसेंस और पुराने लाइसेंस में छेड़छाड़ कर रेस्टोरेन्ट में अवैध तरीक़े से शराब परोसा जा रहा है. इसके बाद आबकारी और थाना सेक्टर 126 ने रेस्टोरेंट में छापेमारी की.

नोएडा पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए नोएडा के नामी रेस्टोरेंट में छापेमारी की है. पुलिस का कहना है कि रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के शराब परोसा जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में रेस्टोरेंट के मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से भरी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद हुआ है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, आबकारी विभाग और थाना सेक्टर 126 पुलिस टीम को शनिवार देर रात लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर से सूचना मिली थी. मुखबिर ने बताया कि रोहिल्लापुर गांव सेक्टर-132 स्तिथ ‘बुराश रेस्टोरेन्ट’ में बिना लाइसेंस और पुराने लाइसेंस में छेड़छाड़ कर रेस्टोरेन्ट में अवैध तरीक़े से शराब परोसा जा रहा है.

‘फर्जी FL11 लाइसेंस और 55 शराब/बीयर बरामद’

सूचना मिलने के बाद आबकारी और थाना सेक्टर 126 ने रेस्टोरेंट में छापेमारी की. पुलिस ने रविवार को कहा कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर समेत रेस्टोरेंट के ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस और आबकारी की टीम ने कूट रचित FL11 लाइसेंस, 55 शराब/बीयर की बोतलें बरामद की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

‘राज्य सरकार को हो रहा था राजस्व का नुकसान’

पुलिस ने ये भी बताया कि रेस्टोरेंट द्वारा पुराने लाइसेंस के साथ छेड़छाड़ कर अवैध लाइसेंस तैयार किया गया था और उसी फर्जी लाइसेंस को असली के रूप में दिखाकर अधिक मुनाफा कमाने के लिए रेस्टोरेंट में शराब का सेवन कराया जा रहा था. इससे राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था.

Leave a comment