पहले टक्कर मारी, फिर कार की छत पर लाश को 18KM तक ले गया ड्राइवर, आंध्र प्रदेश में हैरान करने वाला एक्सीडेंट

workrecent.com

आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक इनोवा कार और बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसके बाद इनोवा चालक कार की छत पर लाश लेकर 18 किलोमीटर तक कार चलाता रहा.

इनोवा की टक्कर के बाद इस तरह ड्राइवर शव को 18 किलोमीटर तक ले गया.

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में हादसे का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक्सीडेंट के बाद इनोवा चालक कार की छत पर लाश लेकर 18 किलोमीटर तक कार चलाता रहा. इसके बाद वह कार को लाश के साथ ही एक सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार के मालिक का पता लगा लिया है. हालांकि, अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक मामला अनंतपुर जिले के आत्मकूर मंडल का है. यहां एक इनोवा कार और बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसके बाद इनोवा चालक कार की छत पर लाश लेकर 18 किलोमीटर तक कार चलाता रहा.

पुलिस को नहीं मिल रहा था बाइक सवार

आत्माकुर के एसआई मुनीर अहमद के मुताबिक रविवार को रात करीब 8 बजे एनएच-544 डी के पास एक दोपहिया वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त और जर्जर अवस्था में मिला. पुलिस ने बाइक सवार की तलाश करने की बहुत कोशिश की, लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका. पुलिस अभी बाइक सवार के बारे में पता लगाने की कोशिश कर ही रही थी कि अचानक रात करीब 8:30 बजे एक ग्रामीण का फोन आया.

18 किलोमीटर दूर खड़ी मिली इनोवा

फोन करने वाले ग्रामीण ने बताया कि बाइक के स्थान से करीब 18 किलोमीटर दूर एक इनोवा कार खड़ी हुई है. इस गाड़ी की छत पर किसी युवक की लाश पड़ी हुई है. जांच आगे बढ़ने पर पता चला कि बाइक पास के ही गांव में रहने वाले शख्स योरिसामी की है, जिसकी लाश कार के ऊपर पड़ी हुई है.

पीएम के बाद परिजनों को सौंपा शव

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जैसे ही कार के बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कार का चालक तुरंत ही मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि उन्होंने कार मालिक की पहचान कर ली है. हालांकि, गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है. पोस्टमार्ट के बाद मृतक बाइक सवार का शव परिजन को सौंप दिया गया है. आगे की जांच चल रही है.

Leave a comment