आम आदमी पार्टी का आरोप है कि जेल में अरविंद केजरीवाल का मनोबल तोड़ने की कोशिश की जा रही है और उन्हें बुनियादी अधिकार भी नहीं दिए जा रहे हैं. ऐसे में केजरीवाल ने संदेश भेजकर देशवासियों से कहा है कि मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी ने 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया था. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का दावा है कि केजरीवाल के साथ जेल में आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. इससे आहत होकर केजरीवाल ने देश के नाम संदेश भेजा है कि वे आतंकवादी नहीं हैं.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को तिहाड़ जेल में उनसे मिलने पार्टी के संगठन मंत्री संदीप पाठक और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे थे. हालांकि दोनों नेताओं की मुलाकात केजरीवाल के साथ किसी कमरे में नहीं बल्कि जेल में शीशे के आर-पार हुई. इस दौरान बातचीत वहां रखे फोन के जरिए हुई.
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि जेल में अरविंद केजरीवाल का मनोबल तोड़ने की कोशिश की जा रही है और उन्हें बुनियादी अधिकार भी नहीं दिए जा रहे हैं. ऐसे में केजरीवाल ने संदेश भेजकर देशवासियों से कहा है कि मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं.
आप सांसद संजय सिंह का आरोप है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नफरत और बदले की भावना से ग्रसित होकर अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहे है. इसलिए केजरीवाल से उनके परिवार और पंजाब के सीएम भगवंत मान की मुलाकात शीशे की दीवार खड़ी कर कराई जा रही है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ऐसा करके केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपमानित कर उनका मनोबल तोड़ना चाहते हैं, लेकिन हम टूटने वाले लोग नहीं हैं. आम आदमी पार्टी इस तानाशाही कृत्य की निंदा करती है. इससे अरविंद केजरीवाल न टूटेंगे और न झुकेंगे.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में हो रहे अमानवीय व्यवहार को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने दिल्ली और देश की जनता के लिए बेटे और भाई की तरह काम किया है. उन्होंने जनता के लिए संदेश भेजा है कि मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं.
23 अप्रैल तक हिरासत में रहेंगे केजरीवाल
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी ने उन्हें मामले में पूछताछ के लिए 9 समन जारी किए थे. हालांकि, केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए. गिरफ्तारी के बाद लगभग 10 दिन तक केजरीवाल ईडी की कस्टडी में रहे थे. इसके बाद 1 अप्रैल को उन्हें अदालत ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद 15 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें फिर 23 अप्रैल तक की हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल अरविंद केजरीवाल 23 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे. वहीं, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी.