विक्की गुप्ता और सागर पाल… सलमान के घर फायरिंग करने वाले आरोपियों का बिहार कनेक्शन, लॉरेंस गैंग से है ताल्लुक

workrecent.com

मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को भुज से गिरफ्तार कर लिया है. पश्चिमी कच्छ क्राइम ब्रांच को ये कामयाबी मिली है. मुंबईक्राइम ब्रांच ने भी दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. दोनों आरोपियों को आज मुंबई लाया जाएगा.

बॉलीवुड के ‘दंबग’ सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ही शूटर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं. आरोपों के मुताबिक विक्की और सागर ही बाइक से रविवार को तड़के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पहुंचे और फायरिंग को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि दोनों फायरिंग करने के बाद मुंबई से चले गए थे और बाद दर्शन के लिए कच्छ के माधनी माता मंदिर आए थे.

लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के साबरमती जेल में ही कैद है. गिरफ्तार किए गए दोनों शूटरों का बिहार कनेक्शन सामने आया है. दोनों शूटर बिहार के पश्चिमी चंपारण के के नरकटिया तहसील के मसही गांव के रहने वाले हैं. रविवार सुबह हमलावर मुंबई में सलमान के घर के बाहर हवा में तीन गोलियां चलाकर गुजरात भाग गए थे. आरोपियों को कच्छ के मातनमढ़ इलाके से गिरफ्तार किया गया और इसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया.

Leave a comment