शुक्रवार को मार्केट क्लोज होने तक Sensex 600 अंक चढ़कर 73088 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 151 अंक चढ़कर 22,147 पर कारोबार करके बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 1.07 फीसदी की तेजी आई और यह 47574 पर बंद हुआ.
1.07 फीसदी की तेजी आई और यह 47574 पर बंद हुआ. शुक्रवार तड़के इजरायल के ईरान में हमले की वजह से आज सुबह शेयर बाजार खुलते ही क्रैश हो गया. सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा गिरकर 72000 के नीचे खुला तो वहीं निफ्टी में 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई. हालांकि दोपहर बाद शेयर बाजार ने पलटी मारी और Sensex-Nifty शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. शुक्रवार सुबह गिरावट इतना हावी रहा कि बैंक निफ्टी से लेकर मिडकैप और स्मॉल कैश इंडेक्स में भारी गिरावट आई थी.