भंसाली को इंडस्ट्री में गुस्सैल भी माना जाता है. उनके साथ काम करने वालों ने उन्हें बहुत हार्ड डायरेक्टर कहा है और उनके कई ऐसे किस्से मशहूर हैं जब किसी एक्टर के काम से वो नाराज हो गए हों. उनके बारे में यहां तक कहा जा चुका है कि गुस्से में फोन-वोन फेंक देते हैं.
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को क्रिटिक्स और जनता से बहुत दमदार रिस्पॉन्स मिला है. हमेशा के तरह भंसाली का ट्रेडमार्क ग्रैंड पीरियड ड्रामा, इस बार भी पूरी डिटेल्स और बेहतरीन सेट्स लेकर आया, जिन्हें देखना अपने आपमें कोई खूबसूरत पेंटिंग देखने जैसा है. और इन बेहतरीन फ्रेम्स में उनकी एक्ट्रेसेज ने अपने शानदार काम से जान ही डाल दी.
भंसाली का अपना एक सिग्नेचर स्टाइल है, जिसमें उनसे ज्यादा परफेक्ट शायद ही कोई हो. मगर इन डिटेल्स को अपने काम में लेकर आने वाले भंसाली को इंडस्ट्री में गुस्सैल भी माना जाता है. उनके साथ काम करने वालों ने उन्हें बहुत हार्ड डायरेक्टर कहा है और उनके कई ऐसे किस्से मशहूर हैं जब किसी एक्टर के काम से वो नाराज हो गए हों. उनके बारे में यहां तक कहा जा चुका है कि गुस्से में फोन-वोन फेंक देते हैं. मगर क्या सच में ऐसा है? ‘हीरामंडी’ में भंसाली के साथ काम कर चुकीं सोनाक्षी ने अब ये राज खोला है.
‘सब बनी-बनाई बातें हैं’
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने भंसाली के गुस्से का राज खोलते हुए बताया कि ये सब बनाई हुई बातें हैं यानी अफवाहें हैं. सोनाक्षी ने कहा कि ‘हीरामंडी’ का शानदार संसार पर्दे पर उतारने के दौरान भंसाली बहुत ही ध्यान रखने वाले व्यक्ति की तरह थे. सोनाक्षी ने उन्हें ‘टास्कमास्टर’ भी कहा.
भंसाली के फोन फेंकने की बात को ‘पूरी तरह अफवाह’ बताते हुए सोनाक्षी ने कहा, ‘लेकिन हां, वो टास्कमास्टर तो हैं, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन जैसा काम और जैसा जादू वो क्रिएट करते हैं, वो ऐसा होना पूरी तरह डिजर्व करते हैं, है न? अगर कोई उनके विजन के साथ पंगे लेता है, तो मेरे हिसाब से ये तय करना उनका हक है कि काम अच्छे से पूरा हो.’
फरदीन खान ने बताया था ‘हीरामंडी’ पर कैसे शांत रखा गया भंसाली का गुस्सा
हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘हीरामंडी’ के एक्टर ताहा शाह ने बताया था कि भंसाली के पास कुत्तों की एक पूरी फौज है. इसमें उनका फेवरेट एक फर वाला डॉग है, जिसका नाम ‘जानू’ है. फरदीन खान ने इसी बात में जोड़ते हुए कहा था कि सूट के दौरान जब भी भंसाली गुस्से में होते थे तो अपने इन कुत्तों से मिलकर उनका गुस्सा शांत हो जाता था.
इंडस्ट्री में भंसाली की इमेज एक गुस्सैल डायरेक्टर की रही है और उनके साथ काम कर चुके एक्टर्स कहते रहे हैं को अपने हिसाब से सीन होने तक वो लगातार लगे रहते हैं. भंसाली के साथ काम कर चुके रणबीर कपूर, सोनम कपूर से लेकर रणवीर सिंह तक ने उनके कड़े डिसिप्लिन के बारे में बात की है.
सोनाक्षी ने कहा कि उन्होंने भी ‘हीरामंडी’ में काम करने से पहले भंसाली के गुस्से की अफवाहें सुनी थीं. मगर उन्हें उनके साथ काम करके मजा आया. उन्होंने कहा, ‘वो ऐसे व्यक्ति हैं जो टैलेंट को बहुत सराहते हैं.’ सोनाक्षी ने आगे कहा, ‘वो जब अपने विजन के हिसाब से एक एक्टर को डिलीवर करते देखते हैं तो उसका बहुत ध्यान रखते हैं. इसलिए मैं बहुत ब्लेस्ड हूं जो मुझे उनकी ये साइड देखने को मिली.’