UP News: बस्ती के आवास विकास कॉलोनी में 13 साल की निकिता ने तकनीक का इस्तेमाल करके एक मासूम बच्ची की जान बचा ली थी. इस कारनामें को सुनकर आनंद महिंद्रा ने निकिता को जॉब ऑफर दे दिया है.
Basti News: एलेक्सा के तकनीक से बच्ची के जान बचाने का आनंद महिंद्रा ने बस्ती की फेमस बच्ची निकिता को जॉब का ऑफर दे दिया है. बंदरों के हमले से टेक्नोलॉजी एलेक्सा डिवाइस ने कुत्ते की आवाज ने बच्ची की बचाई जान थी.कुत्ता हो या बंदर आज कल हिंसक बनते जा रहे है. इस चुनौती से निपटने के लिए लोग अब आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे है. इस डिवाइस का इस्तेमाल से मासूम बच्ची की जान बच गई.बस्ती जनपद के आवास विकास कॉलोनी में 13 साल की छात्रा निकिता ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिससे लोग निकिता की तरफ कर रहे है.
निकिता की चालाकी और सूझबूझ से मासूम की जान बचाई और एक मिशाल पेश किया. आधुनिक डिवाइस का सटीक इस्तेमाल करके एक परेशानी से निजात पाई. निकिता 15 महीने की अपनी बहन की बेटी वामिका को लेकर बगल सोफे पर खेल रही थी. घर के बाकी लोग दूसरे कमरों में थे. तभी एक बंदर अंदर घुस गया वह घर में उत्पात मचाने लगा किचन में जाकर बर्तन और खाने-पीने का सामान फेंक रहा था वह ऑफर तफरी का माहौल हो गया अचानक पास में बंदर को उत्पात मचाते देख दोनों बच्चियां घबरा गईं.
एलेक्सा की मदद से मासूम की बची थी जान
घर में जब बंदर घुस आया तो 15 महीने की वामिका कुछ समझ नहीं पाई. मगर डर कर मां-मां की आवाज लगाने लगी. वहीं निकिता भी डर गई. वह बताती है कि बंदर उन दोनों की तरफ कई बार दौड़ा. तभी उसकी नजर फ्रिज पर रखे एलेक्सा डिवाइस की तरफ गई और मानो उसके दिमाग की बत्ती जल गई. उसने बोला एलेक्सा (डिवाइस) कुत्ते की आवाज निकालो. वायस कमांड पाते ही एलेक्सा कुत्ते की तरह भौं-भौं की तेज आवाज करने लगा. कुत्ता भौंकने की आवाज सुनकर बंदर बालकनी से होता हुआ छत की तरफ भाग गया.
कैसे काम करता है यह डिवाइस
सूचना कम्पेटिबल डिवाइस को नियंत्रित करने के लिए आपके व्यक्तिगत वॉइस असिस्टेंट के रूप में काम करता है. गूगल असिस्टेंट की तरह यह आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकता है. ट्रैफिक की जानकारी और किराने की लिस्ट तक बना सकता है. संगीत सुनाने में मदद कर सकता है. आपके लिए वीडियो प्ले कर सकता है. आप कहेंगे गुड नाइट तो यह कमरे की लाइट बंद कर सकता है. आपके मनमुताबिक मॉर्निंग अलार्म भी सेट कर सकता है.