Jio Down: मोबाइल इंटरनेट और Jio Fiber की सर्विस ठप, यूजर्स हुए परेशान, X पर की शिकायत

workrecent.com

Jio Down: Jio यूजर्स को अचानक मोबाइल सर्विस को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स ने बताया कि वे मोबाइल इंटरनेट और Jio Fiber सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. इसके बाद बहुत से Jio यूजर्स ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर Jio की सर्विस डाउन होने की जानकारी दी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Jio की सर्विस कई जगह ठप.

Jio Down: Jio की सर्विस को लेकर कई इलाकों से शिकायत आ रही हैं. कई यूजर्स ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर Jio की सर्विस को लेकर शिकायत की. कई इलाकों में मोबाइल यूजर्स और Jio Fiber यूजर्स इंटरनेट सर्विस का एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं कई यूजर्स ने बताया कि वे Jio Sim से फोन कॉल भी नहीं कर पा रहे हैं. 

रियल टाइम आउटेज रिपोर्टिंग वेबसाइट Downdetector ने भी इस आउटेज की जानकारी को कंफर्म किया है. यहां करीब दोपहर 1 बजे के बाद से कई लोगों ने Jio की सर्विस को लेकर रिपोर्ट किया और 800 से ज्यादा लोगों ने यहां रिपोर्ट की है. 

दोपहर 2 बजे के आसपास करीब 51 पर्सेंट लोगों को JioFiber पर परेशानी का सामना करना पड़ा था. 42 पर्सेंट मोबाइल इंटरनेट नेटवर्क की प्रोब्लम का सामना कर रहे थे और 7 प्रतिशत कॉल्स से परेशान थे. 

कई यूजर्स की रिपोर्ट, कहा गेम भी नहीं खेल पा रहे 

Jio यूजर्स ने शिकायत की वे इंटरनेट ना चलने की वजह से BGMI और Free Fire MAX जैसे मोबाइल गेम नहीं खेल पा रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि वे अपने हैंडसेट में इंटरनेट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. 

Jio का भारत में बड़ा यूजरबेस 

Jio का भारत में एक बड़ा यूजरबेस है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक इस कंपनी की सर्विस का लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर इसकी सर्विस डिस्टर्ब होती हैं, तो बहुत से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना नहीं, इस बार Jio Fiber सर्विस में भी परेशानी आई है, जो एक फाइबर बेस्ड इंटरनेट है. इसकी मदद से बहुत यूजर्स अपने घर में टीवी, सीसीटीवी और अन्य स्मार्ट गैजेट कंट्रोल करते हैं. 

Leave a comment