MP में महुआ बीनने वाली महिलाओं से मिलने पहुंचे राहुल, सामने आई तस्वीर

workrecent.com
3 Min Read

राहुल गांधी मंगलवार को शहडोल में महुला बीनने वाली महिलाओं से मुलाकात करने पहुंचे, जहां उन्होंने महिलाओं से चर्चा की और उनके साथ महुआ भी चुने. कांग्रेस नेता सोमवार शहडोल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, लेकिन हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म हो जाने के बाद उन्हें वही रुकना पड़ा था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महुआ चुनने वाली महिलाओं से की बात.

देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. सभी दलों के नेता अपनी पूरी ताकत चुनाव में झोंक रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को राहुल गांधी शहडोल में आदिवासी वोटरों को साधने के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, लेकिन फ्यूल की कमी के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. जिसके बाद वह शहडोल में ही फंस गए.   

इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस नेता ने इलाके में महुआ बीनने वाली महिलाओं से बातचीत की. राहुल गांधी मंगलवार सुबह उमरिया से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने महुआ बीन रही हैं आदिवासी महिलाओं को देखा और उनके पास गए. जहां उन्होंने कुछ देर तक महिलाओं से बात की और उनके साथ महुआ भी बीना, फिर कुछ देर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

शहडोल मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में आता है, जहां आदिवासियों की संख्या बहुतायत में है. इस इलाके में महिलाएं महुआ बीनकर अपने परिवार का गुजारा करती हैं.

बता दें कि सोमवार को मध्य प्रदेश के शहडोल में पहुंचे थे, जहां उन्होंने दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया. यहां से उन्होंने अपने चॉपर से जबलपुर जाना था, लेकिन पहले उनका चॉपर फ्यूल खत्म हो जाने और फिर खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं भर सका.

शिवराज ने साधा कांग्रेस पर निशाना

वहीं, राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म हो जाने पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समेत कई बीजेपी नेताओं ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी जी शहडोल आए थे, वहां उनका विमान नहीं उड़ा तो बोले कि फ्यूल खत्म हो गया. फ्यूल चॉपर का नहीं, कांग्रेस का ही खत्म हो गया.

एमपी में 4 चरणों में होगा चुनाव

पहले चरण 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोट डाले जाएंगे.

दूसरे चरण 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल मतदान होगा.

तीसरे चरण 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी.

चौथे चरण 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान किया जाएगा.

Leave a comment