MS Dhoni IPL 2024 Fan: एक फैन का दावा है कि उसने CSK का मैच देखने के लिए और महेंद्र सिंह धोनी की एक झलक पाने के लिए 64,000 रुपये खर्च कर ब्लैक में आईपीएल के टिकट खरीदे, इसके लिए उन्होंने बेटियों की स्कूल फीस में देरी कर दी. इस शख्स का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है.
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni IPL 2024) के भारत में एक से बढ़कर एक फैन है. उनकी दीवानगी फैंस के सिर पर चढ़कर बोलती है. धोनी के एक फैन ने दावा किया कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के टिकट को 64, 000 रुपये खर्च कर खरीदा, ताकि वो ‘थाला’ का दीदार कर सकें.
इसके लिए इस फैन ने बेटियों की स्कूल फीस में देरी कर दी. उन्होंने कहा कि वह पहले टिकट लेना चाहते थे, जिस वजह से उन्होंने अपनी 3 बेटियों की फीस में देरी कर दी. इस फैन के साथ उसकी तीन बेटियों ने थाला के मैच का दीदार किया.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में इस फैन दावा किया. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ मैच के टिकट इस फैन ने 64 हजार रुपए खर्च कर खरीदे. धोनी 8 अप्रैल को आईपीएल 2024 में केकेआर के खिलाफ हुए मैच में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीता था.
इस फैन ने दावा किया कि 64,000 रुपये खर्च कर जो टिकट खरीदे, उससे उन्होंने और उनकी 3 बेटियों ने मैच देखे. हालांकि इस फैन के दावे की Aajtak.in पुष्टि नहीं करता है. इस फैन ने दावा किया, ‘मुझे टिकट नहीं मिला, इसलिए मैंने ब्लैक में 64,000 रुपये में टिकट खरीदे. मुझे अभी भी स्कूल की फीस जमा करनी है, लेकिन हम एमएस धोनी को सिर्फ एक बार देखना चाहते थे.’ इस फैन ने स्पोर्ट्सवॉक चेन्नई चैनल के साथ एक से यह बात कही.
सोशल मीडिया पर फैन्स ने उठाए सवाल
वहीं इस शख्स की बेटी ने एक वीडियो में कहा, ‘मेरे पिता ने इन टिकटों को पाने के लिए बहुत मेहनत की है, जब धोनी खेलने आए तो हम बहुत खुश थे.’ हालांकि इस बात से सोशल मीडिया पर फैन्स काफी नाराज दिखे. उन्होंने शख्स की प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े कर दिए, कई लोग इस फैसले की आलोचना करते हुए नजर आए.
चेन्नई की टीम आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल रही है. अब तक आईपीएल में उसने 5 मैच खेले हैं, जहां 3 में उसे जीत मिली है और 2 में हार. अब चेन्नई का अगला मुकाबला 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होगा.