Hamirpur Accident: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जबलपुर से दिल्ली जा रही मर्सिडीज कार फ्लाईओवर से 25 फीट नीचे जा गिरी. कार में चार लोग सवार थे. इस हादसे में चारों युवक घायल हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जबलपुर से दिल्ली जा रही मर्सिडीज कार फ्लाईओवर से 25 फीट नीचे जा गिरी. कार में चार लोग सवार थे. इस हादसे में चारों युवक घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है.
गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुलने से मर्सिडीज सवार चारों युवकों की जान बच गई. हालांकि, उन्हें काफी चोटें आई हैं. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव के पास हुआ. आज सुबह करीब 6 बजे के आसपास दिल्ली की ओर जा रही मर्सिडीज कार जखेड़ी गांव के फ्लाई ओवर से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. कार के अनियंत्रित होते ही उसके एयरबैग खुल गए. इससे कार सवार युवकों की जान बच गई.
हालांकि, फिर भी उन्हें काफी चोटे आई हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी राठ लाया गया. जहां से उनको मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया.
घायलों में 25 वर्षीय नरेश पुत्र जिले सिंह निवासी गुड़गांव, 28 वर्षीय सुमित 28 पुत्र अशोक निवासी दिल्ली, 32 वर्षीय चौधरी अब्दुल मुनाफ पुत्र फारूक निवासी दिल्ली, 32 वर्षीय मंजीत सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी दिल्ली शामिल हैं. चारों युवक जबलपुर से दिल्ली जा रहे थे. रास्ते में हमीरपुर के पास हादसा हो गया.